DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में विद्यार्थी परिषद का गठन: कृष्णा पांडे बने कंप्यूटर टेक्नीशियन

Formation of Student Council in Dav Public School Gewara: Krishna Pandey becomes computer technician

कोरबा गेवरा/ DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में विद्यालय के विद्यार्थियों के नेतृत्व क्षमता को विकसित करने और जिम्मेदारी निभाने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मनीषा अग्रवाल, शिक्षकगण और पालकगण की उपस्थिति में नवगठित परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

समारोह में प्राचार्या ने सभी सदस्यों को सैश और बैज पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कक्षा 9वीं के छात्र कृष्णा पांडे को विद्यालय का “कंप्यूटर टेक्नीशियन” नियुक्त किया गया, जो कंप्यूटर और तकनीकी संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह नियुक्ति उनके तकनीकी कौशल और स्कूल में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए की गई है।

इसके अलावा, विभिन्न विभागों जैसे अनुशासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, और पर्यावरण जागरूकता के लिए भी छात्रों का चयन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं की सौम्या शुक्ला को हेड गर्ल और अर्थव आर्या को हेड बॉय नियुक्त किया गया।

इस मौके पर प्राचार्या मनीषा अग्रवाल ने कहा, “विद्यार्थी परिषद का गठन हमारे छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करता है। यह उनके आत्म-निर्माण और विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

कृष्णा पांडे ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “कंप्यूटर टेक्नीशियन के रूप में मेरी नियुक्ति मेरे लिए गर्व का क्षण है, और मैं विद्यालय की तकनीकी सुविधाओं को बेहतर बनाने में अपना पूरा योगदान दूंगा।”

विद्यालय के चेयरमैन एसके मोहंती और अन्य शिक्षकों ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें विद्यालय की समृद्धि में योगदान करने का अवसर भी प्रदान किया