400 तो छोड़िए महाराष्ट्र, UP और राजस्थान में NDA को नही 300 पार भी नहीं….

मोदी सरकार का अबकी बार 400 पार का नारा सच साबित होते नहीं दिख रहा, क्योंकि लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के रुझानों में एनडीए गठबंधन को 300 पार करने में ही काफी मुश्किल हो रही है. बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से लग रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी केवल 37 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. वहीं, सपा को 33 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलते दिख रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़े सुबह करीब 11 बजे तक के हैं.अभी काउंटिंग जारी है, स्थिति बदल सकती है. 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं, वहीं 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार इस राज्य में बीजेपी को काफी झटका लगा है.