Raipur Sex Racket: राजधानी रायपुर में हाईटेक सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इस रैकेट में कॉलगर्ल छत्तीसगढ़ या आसपास के राज्यों से नहीं, बल्कि विदेशों से भी आती है। रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये बड़ा खुलासा किया है। रायपुर एसएसपी ने बताया कि हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट को लेकर जो इनपुट मिला था, उसे लेकर लगातार काम चल रहा है। अब 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में गिरफ्तारी अभी आगे भी होगी। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस रैकेट में तेलंगाना, झारखंड, बंगाल जैसे कई राज्यों से रैकेट के तार जुड़े हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही और भी गिरफ्तारी अन्य राज्यों से होंगे। जिन लोगों को सेक्स रैकेट में पकड़ा गया है, वो डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ में विदेश से भी लड़कियां बुलाई जा रही हैं। ये खुलासा 5 फरवरी को उस वक्त हुआ था, जब वीआईपी रोड में एक विदेशी युवती ने एक्सीडेंट के बाद जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने जब विदेशी युवती से जुड़ी जानकारी टटोली, तो कई खुलासे होते चले गये।
जानकारी ये भी सामने आयी कि विदेश से लड़कियां समय-समय पर बुलायी जाती रही है। इसका सरगना पश्चिम बंगाल का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Locanto App के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजा जाता था। वहीं व्हाट्सएप में भी इनलोगों ने एक ग्रुप बनाकर रखा था, जिसमें ग्रुप के माध्यम से लड़कियों की तस्वीर भेजी जाती थी।
जानकारी के मुताबिक लड़कियों की एक रात की कीमत लाखों में वसूली जाती थी। ये रेट ग्राहक और सेलिब्रेशन के हिसाब से बदलते रहते थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी और भी इनपुट्स पर काम चल रहा है। इस मामले में कुछ बड़े खुलासे और भी हो सकते हैं।