छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आरोपी पर UAPA के तहत मामला हुआ दर्ज

For the first time in Chhattisgarh, a case has been registered against an accused under UAPA.

कवर्धा, 18 फरवरी । गौसेवक साधराम यादव के हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान और इदरीश खान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि से संलिप्त होने के आरोप लगे हैं । पुलिस ने दोनों के खिलाफ सेक्शन 16 (UAPA) टेररिस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं।


मुख्य आरोपी अयाज खान पर जम्मू कश्मीर और विदेशों से तार जुड़ने का भी आरोप लगा है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मोबाइल रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि, झंडा कांड में भी 2 लोग शामिल थे ।

कई रिकार्ड ऐसे पाए गए हैं, जिसमें टेरर ऑर्गनाइजेशन के साथ संबंध होने की जानकारी सामने आई है. गौसेवक हत्याकांड का मास्टर माइंड अयाज खान कई संदिग्ध लोगों के संपर्क में था. जो छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आरोपी पर सेक्शन 16 UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है.