सुनालिया रेलवे क्रासिंग में अण्डर पास निर्माण हेतु प्रभावित परिसम्पत्तियों को हटाकर लोक निर्माण विभाग सेतु को सौंपा गया आधिपत्य

For the construction of underpass at Sunaliya railway crossing, the affected assets were removed and the possession was handed over to the Public Works Department bridge.

प्रस्तावित आर.यू.बी. के निर्माण होने से आवागमन होगा आसान

कोरबा 02 जनवरी 2025/ नगर पालिक निगम कोरबा के संजय नगर में चांपा – गेवरा रेल लाईन के लेवल क्र्र्र्र्र्र्र्रासिंग नं. सी.जी.- 28 सुनालिया ज्वेलर्स के पास आर.यू.बी. के निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा द्वारा 11 मार्च 2024 को जारी किया गया है। आर.यू.बी.निर्माण कोरबा नगरवासियों की पुरानी मांग है। जिसके निर्माण होने से यातायात का दबाव कम होगा तथा आवागमन में लोगों को सुविधा होगी। आर.यू.बी. का निर्माण जल संसाधन विभाग की भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है। जिसके एकरेखण में आने वाली अतिक्रमित संरचनाओं का संयुक्त सर्वेक्षण नगर पालिक निगम, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में किया गया है। प्रस्तावित आर.यू.बी. के एकरेखण मार्ग में 95 अतिक्रमित परिसम्पत्ति/ संरचनाएं पाई गई है। जिसमें कुल 88 परिसम्पत्तियों/संरचना का प्रतिकर राशि संबंधितों को भुगतान किया जा चुका है। प्रभावित परिसम्पत्तियों/संरचनाओं में से 90 प्रतिशत से अधिक को हटाया जाकर आधिपत्य लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग को सौंपा जा चुका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्राईंग डिजाईन को अंतिम रूपरेखा देकर निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही की जा रही है।