पैदल गश्त की हुई शुरुआत, अब सड़क पर घूम रहे असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

Foot patrolling has begun, now there is no mercy for antisocial elements roaming on the streets

शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं रिवर व्यू पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस

बिलासपुर 24 सितंबर 2024/ शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं रिवर व्यू  पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के योजना अनुसार सी एस पी सिविल लाइन उमेश गुप्ता IPS  द्वारा थाना प्रभारी हम हमराह स्टाफ़ के साथ संपूर्ण सिविल लाइन एवं सिरगिट्टी क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।

उक्त गश्त एवं चेकिंग के दौरान लगभग30 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों थानों में मिलाकर की गई है।शराब दुकानोंके आस पास अचानक सेदबिश देकर असामाजिक तत्वों को भगाया गया है और हाथों में सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशाखोरी के सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्र IPS, थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी सिर गिट्टी विजय चौधरी एवं उपनिरीक्षक अमृत साहू सहायक उपनिरीक्षक ध्रुव, आरक्षक केशव मार्को, तथा अन्य आरक्षक सकारात्मक रूप से सक्रिय रहे।