कोरबा/24 अक्टूबर 2025 (इंडिया टुडे लाइव)शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन शुभारंभ किया गया. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा में सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं की रही. श्रद्धालु कलश लेकर जलभरी की और पुनः नगर का भ्रमण करते हुए यज्ञमंडप तक पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने यज्ञमंडप में कलश को स्थापित किया.
तीन दीवसीय पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार मार्गदर्शन में प्रेमनगर जैलगांव चौक दर्री में गायत्री परिवार प्रेमनगर,कोरबा द्वारा तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ पाँच क कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजन की गई है। इसमें सभी संस्कार निः शुल्क गायत्री परिजनों द्वारा कराए जाएंगे। आज पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के पहले कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में माता बहन अपने सिर पर कलश धारण करके चल रही थी

और वहीं पुरुष गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे गायत्री परिवार प्रेमनगर ने बताया कि प्रथम दिवस दिनांक 24 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार प्रातः 11:00 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा एवं संक्षिप्त उद्बोधन आरती दोपहरः 1:00 बजे से भोजन प्रसाद सायंः 4:00 बजे से 7:00 बजे युग संगीत एवं श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा ।द्वितीय दिवस – दिनांक 25 अक्टूबर 2025, दिन शनिवार । प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे योग व्यायाम ।प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ।दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे भोजन अवकाश,दोपहर : 2:00 बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी एवं भावी योजना,सायं : 4:00 बजे से 7:00 बजे युग संगीत व श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा,तृतीय दिवस – दिनाँक 26 अक्टूबर 2025, दिन रविवार ,प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे योग व्यायाम,प्रातः 9:00 बजे से पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार एवं पूर्णाहुति ।सायं : 3:00 बजे से श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा, विराट दीप महाषत्र, विशेष जन्मशताब्दी संदेश एवं विदाई आयोजन की जाएगी,आयोजन करता ने कहा सभी कार्यक्रम में अवश्य पधारकर अपने भावी जीवन को धन बनावें







