गर्लफ्रेंड के साथ पहले रेप किया….फिर मोहब्बत की दे दी खौफनाक सजा, वारदात के एक साल बाद पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई तो रह गयी हैरान

First he raped his girlfriend….then gave her a horrific punishment for love, one year after the incident, when the police solved the mystery of the blind murder, they were shocked

बलरामपुर 25 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ पहले बलात्कार किया, फिर उसके बाद उसकी निर्मम हत्या करने के बाद लाश जंगल में ठिकाने लगा दिया था। करीब एक साल पहले हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया कि लड़की शादी के लिए युवक पर दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की साजिश रची थी।

हत्या की ये वारदात कुसमी थाना क्षेत्र के उमको गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय दिव्या पैकरा 3 नवंबर 2023 को घर से गांव में मेला देखने गयी थी। लेकिन इसके बाद वह दोबारा घर नही लौटी। रहस्यमय ढंग से लापता दिव्या की तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नही चला, तब परिजनों ने पुलिस में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस दिव्या पैकरा की खोजबीन कर रही थी, तभी 13 नवंबर को कतारी कोना जंगल में दिव्या पैकरा का शव क्षत-विक्षत हालत में पुलिस ने बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्या के सिर पर गंभीर चोट के सबूत मिले थे। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही थी। एक साल तक हत्या का सुराग नही मिलने के बाद पुलिस ने इस केस की फाइल की तफ्तीश बंद कर दी थी

बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने अनसुलझे हत्या के इस प्रकरण पर अधिकारियों को फिर से काम कर सुलझाने के निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक बार फिर इस अंधे कत्ल के तह तक जाकर मृतिका से जुड़े अन्य कड़ियों को पिरोना शुरू किया। जिसके बाद जांच में पता चला कि दिव्या पैकरा का गांव में ही रहने वाले रविशंकर पैकरा नामक युवक के साथ अफेयर था। इस कड़ी के मिलने के बाद पुलिस ने प्रेमी रविशंकर पैकरा को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।
इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब आरोपी ने दिव्या पैकरा की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

शादी के लिए बना रही थी दबाव, परेशान होकर उतार दिया मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में आरोपी रविशंकर पैकरा ने बताया कि दिव्या पैकरा के साथ उसका पिछले कुछ सालों से प्रेम प्रसंग था। वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसे लेकर घर में अक्सर विवाद भी होता था। इसलिए उसने दिव्या पैकरा की हत्या की साजिश रची।
3 नवंबर 2023 की रात दिव्या पैकरा मेला देखकर वापस लौट रही थी। तभी रविशंकर पैकरा रास्ते से दिव्या को ऑटो पर बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाले के पास ले गया। जहां उसने पहले प्रेमिका के साथ रेप किया, इसके बाद उसकी हत्या कर लाश जंगल में ठिकाने लगाकर वापस लौट गया था। पुलिस ने इस खुलासे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है