दिनदहाड़े फायरिंग रेल्वे स्टेशन पर दोस्तों के बीच पैसों को लेकर हुआ था विवाद

Firing in broad daylight at the railway station, there was a dispute between friends over money

बदलापुर /बदलापुर स्टेशन पर आज शाम के समय बदलापुर से मुबई जाने वाली लोकल ट्रेन पकडने के लिये बदलापुर रेल्वे स्टेशन पर भीड़ थी, इसी वक्त स्टेशन पर फायरिंग से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चार लोग थे, पहले बाजार में और फिर रेलवे स्टेशन पर, उनके बीच बहस हुई और फिर उनमें से एक ने उन दोनों पर तीन गोलियां चला दीं। इनमें से एक को पैर में गोली लगी है, जिसको गोली लगी वो अपने साथी के साथ इलाज के लिए भाग गया और जिसने गोली चलाई उसे रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब नगर पुलिस और रेलवे पुलिस उसका बयान दर्ज कर रही है।

प्लेटफार्म पर गोली बारी
जानकारी में सामने आया है कि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ वाले समय में गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी शाम करीब 6 बजे होम प्लेटफॉर्म पर हुई, शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि एक व्यक्ति ने दो लोगों पर गोली चलाई। इसमें एक जख्मी हुआ। इस घटना से यात्रियों में व्यापक दहशत फैल गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अब जांच जारी है।

जीआरपी के अफसर ने आगे बताया कि इस फायरिंग के दौरान जिस शख्स को गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य रेलवे) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. अब इस मामले की जांच जारी है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर हमलावर ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया.