पटाखा दुकानों में क्षमता से अधिक स्टॉक, बारूद के ढेर पर दर्री के रहवासी

दर्री/बड़े हादसा की आशंका: ज्यादा लाभ कमाने कर रहे मनमानी, दर्री के बीच रहवासी क्षेत्र में बारूद से भरी दुकानें कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती हैं।,शासन के नियमों की अनदेखी कर पटाखा दुकानदारों ने लाभ कमाने के लिए दुकानों में क्षमता से अधिक बारूद जमा कर रखा है। दर्री के बीच रहवासी क्षेत्र में बारूद से भरी दुकानें कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती हैं।

लोगों के लिए दर्री क्षेत्र में पटाखे की फुटकर दुकानें संचालित की जाती हैं। इस वर्ष भी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आबादी कम होने से पहले रहवासी पर किसी तरह की खतरे की परेशानी नहीं होती थी पर, अब यहां पास कई घर आबादी अधिक होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


दर्री क्षेत्र के बीचों बीच संचालित दुकानों की जांच नहीं की गई है इस बार भी बिक्री आरंभ करने के पहले दुकानों का निरीक्षण नहीं किया गया है। इससे व्यापारी पटाखों के स्टाक में जमकर मानमानी कर रहे हैं।