स्कूल में लगी आग : स्कूल में लगी भीषण आग,अंदर रखे सामान जलकर हुआ खाक,फायर बिग्रेड की टीम मौके पर….

Fire in school: Huge fire broke out in the school, the things kept inside burnt to ashes, fire brigade team on the spot….

धमतरी…धमतरी के म्युनिसिपल स्कूल के एक बिल्डिंग अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया,घटना आज यानी सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जहां शहर के म्युनिसिपल स्कूल के एक बिल्डिंग में आग लग गई जिसके चलते बिल्डिंग के कमरे में रखे पुराने फर्नीचर जलकर खाक हो गया, इधर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर के अन्य बिल्डिंग में फैलने से पहले आग को नियंत्रण में किया, लिहाजा बड़ी घटना होने से टल गया

जानकारी के मुताबिक़ स्कूल में आग लगने का पूरा मामला धमतरी शहर के म्युनिसिपल स्कूल का है,जहां आज सुबह परिसर में रहने वाले शिक्षक की पत्नी और गार्ड ने देखा कि स्कूल के एक भवन में भीषण आग लगी है और धुंआ निकल रहा है, वहीं आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल रहा था, जिसे देखकर हड़कंप मच गया, जानकारी के मुताबिक समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया, जिससे आग बाजू में बने खपरैल वाला बिल्डिंग तक नहीं पहुंच सकी और बड़ी घटना होने रुक गई।

हालांकि स्कूल में आग लगने का क्या कारण है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है,पर कहा जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों की हरकतों के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है, वहीं इस संबंध में कैंपस में रहने वाले स्कूल के शिक्षक घनश्याम पैकरा ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी,उसी समय वहां का गार्ड के साथ देखा कि भवन में धुंआ निकल रहा है,थोड़ी देर में आग रौद्र रूप लेने लगी… उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया, जिसके बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,बिल्डिंग में पुराने फर्नीचर रखे हुए थे,जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।