पुणे में दो मंजिला मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire breaks out in a two-storey house in Pune, no casualties

पुणे,07अप्रैल 2025 । नाना पेठ इलाके में रविवार शाम एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक मंदिर के पास स्थित पुराने लकड़ी के ढांचे में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। आग सुबह करीब आठ बजे लगी। अधिकारी ने बताया, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की लपटें तेजी से बढ़ रही थीं, इसलिए आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच और गाड़ियां बुलाई गईं।

उन्होंने बताया कि मकान काफी समय से खाली था और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।