दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में लगी आग…

Fire breaks out at Delhi's Safdarjung Hospital…

नई दिल्ली,25 जून। दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है। सफदरजंग अस्पातल से आग लगने की सूचना मिली है। दमकल विभाग को आज सुबह 10.41 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद घटना स्थल पर कम से कम सात गाड़ियों को रवाना किया गया।

सफदरजंग अस्पताल के आपात चिकित्सा भवन में मंगलवार को आग लगी है। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा, ‘‘ सफदरजंग अस्पताल के पुराने आपात चिकित्सा भवन के गेट नंबर छह पर आग लग गयी। सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। आग इस भवन के गोदाम में लगी है।’’