वित्त मंत्री OP चौधरी का बड़ा ऐलान, कृषि महाविद्यालय और सतरेंगा में एक्वापार्क की स्थापना

Finance Minister OP Choudhary's big announcement, establishment of Agriculture College and Aquapark in Satrenga

रायपुर I वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि बजट पेश करते हुए कहा कि एक नंवबर सन 2000 को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने इस राज्य को बनाया था। और इसी एक नंवबर को 2024 में ये विजन डॉक्यूमेंट जो अमृतकाल छत्तीसगढ़ 2047 विजन डॉक्यूमेंट को हम जनता तक समर्पित करने का काम करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे। छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी 20258 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। ये छत्तीसगढ़ जनता के प्रति हमारा कमेंटमेंट है। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा है।

CG Budget 2024 बजट प्रस्तुत करते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विकेंद्रीकृत विकास क्षेत्र (डीडीपी)- भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर काम करेंगे। रायपुर-भिलाई- को एससीआर (SCR) एनसीआर की तरह बनाएंगे। घोषणापत्र का वादा पूरा किया। बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर विकास के ग्रोथ इंजन बनेंगे। कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सिलतरा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ाएंगे।

इसके अलावा वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी के तहत पीएम आवास के तहत 18 लाख घर बनाएंगे। 8300 करोड़ अलॉकेट 3700 करोड़ का बोनस बांट चुके हैं, अब 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। हर घर निर्मल जल के लिए 4500 करोड़, तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए का फैसला लिया गया है, इसके लिए भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ रुपए किया गया।

वहीं कुनकुरी कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। रामचंद्रपुर पोस्ट हार्बेस्ट कॉलेज की स्थापना, सिलफिली उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय की स्थपाना की जाएगी। इसके ​अलावा सतरेंगा में एक्वापार्क की स्थापना की जाएगी, इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। कृषि अधुनिक उप्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही रासायनिक उर्बकों के लिए सरगुजा में लौब स्थापना की जाएगी।