वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, भूटान जाते समय खराब हुआ मौसम

Finance Minister Nirmala Sitharaman's plane makes emergency landing due to bad weather while going to Bhutan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आधिकारिक दौरे के लिए भूटान जा रही थीं। रास्ते में मौसम काफी खराब हो गया। इससे उनके विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सुरक्षा कारणों से विमान को सिलिगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतारा गया। रातभर वित्तमंत्री सिलिगुड़ी में ही रुकीं।

बता दें कि निर्मला सीतारमण 2 नवंबर तक भूटान के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। यात्रा में वित्त मंत्री के साथ आर्थिक मामलों के विभाग की टीम भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री भूटान में 1765 में स्थापित ऐतिहासिक सांगेन चोखोर मठ के दर्शन से करेंगी। यहीं से 100 से अधिक भिक्षु उच्च स्तर की बौद्ध शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

दौरे के दौरे वित्त मंत्री सीतारमण की मुलाकात भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से होगी। इसके बाद वह प्रधानमंत्री डैशो त्शेरिंग टोबगे से मिलेंगी। इसके अलावा निर्मला सीतारमण भूटान के वित्त मंत्री लेकी डोरजी से द्विपक्षीय बैठक करेंगी। इस दौरान भारत-भूटान आर्थिक और वित्तीय साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।