मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जानिए किस लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता…

Final publication of voter list, know how many voters in which Lok Sabha constituency…

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. इसमें 1,01,80,405 पुरुष मतदाता और 1,03,32,115 महिला मतदाता हैं. वहीं 732 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

उन्होंने बताया, छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2,05,13,252 है. 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 4,94,452 थे, अब अंतिम प्रकाशन के बाद कुल युवा मतदाता 5,77,184 हो गये हैं. पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 82,732 मतदाता बढ़े हैं. पुनरीक्षण के दौरान विलोपन में 90,596 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. 80+ मतदाताओं की संख्या 2,03,326 है.

जानिए किस लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता –