प्रबंधक, अधीक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता व काउंसलर भर्ती हेतु अंतिम दावा आपत्ति निराकरण सूची जारी

Final claim objection resolution list released for recruitment of manager, superintendent, social worker and counselor

कोरबा 27 नवंबर 2024/ वृद्धाश्रम संचालन करने के लिए विभिन्न पदों हेतु प्राप्त आवेदनों के दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् अंतिम दावा आपत्ति निराकरण सूची जारी की गई है। उप संचालक समाज कल्याण कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in या कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं।