महिला शिव सैनिक ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Female Shiv Sainik paid tribute to the martyrs of Pulwama

रायपुर /देश के वीर शहीदों को याद कर 14 फरवरी मनाया काला दिवस, महिला शिव सैनिक (उद्धव बाला साहब ठाकरे ) छत्तीसगढ़ के द्वारा ब्लैक डे मनाते हुए कबीर नगर के गोल चौक में पुलवामा में शहीद सूर्य वीर जवानों को नमन करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई महिला शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा 14 फरवरी 2019 में शरहद पर खड़े वीर जवान पुलवामा अटैक आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भूलाया नहीं जा सकता वह एक ऐसा दिन था जो कई परिवारों ने अपने बच्चों को खोया कई मां ने अपने बेटे को खोया कई पत्नी ने अपने पति को खोया और कई बच्चे अनाथ हुए वह समय बहुत ही दुखद था और देश उस दिन को कभी नहीं भूल सकता

नमन करते हुए वीर जवानों को महिला शिव सैनिक नमन आंखों से कैंडल जलते हुए वीर जवानों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना की वीर जवानों के शहीद परिवार को ईश्वर हमेशा खुश रखे, इस कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह महिला जिला अध्यक्ष रायपुर रुखसार खान किरण राव काजल जी सावित्री प्रीति किरण साहू निर्मला साहू आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे.