महिला DEO सस्पेंड: भ्रष्टाचार के मामले शिक्षा विभाग की कार्रवाई, जेडी कार्यालय किया अटैच

Female DEO suspended: Education department takes action in corruption case, attached to JD office

रायपुर 20 जून 2024। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में महिला DEO को सस्पेंड कर दिया है। बस्तर की तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान को कोरोना काल में सूखा राशन सामिग्री खरीदी में गड़बड़ी के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। भारती प्रधान को निलंबन काल में जेडी कार्यालय बस्तर में अटैच किया गया है।

आरोप के मुताबिक कोविड 2019 के दौरान केंद्रीय भंडार नेकॉफ एवं एनसीसीएफ के जरिये सूखा राशन खरीदी में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था। इसकी शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, जिसके बाद भारती प्रधान को दोषी पाया गया। अब विभाग ने भारती प्रधान को सस्पेंड कर दिया है।