सहकारी समिति बरपाली में कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Farmer training was organized in Cooperative Society Barpali

किसानों को योजनाओं की दी गई जानकारी

कोरबा 10 सितंबर 2024/सहकारी समिति बरपाली में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में किसानों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिसमें धान में लगने वाले कीट व्याधि के नियंत्रण के उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए किसानों का ई-केवाईसी लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग का कार्य किया गया व सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया।

 किसानों को प्रशिक्षण उपरांत फील्ड विजिट कराकर  धान फसल से संबंधित कीट व्याधि की पहचान कराई गई एवं नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकार के कीटनाशक एवं रोग नाशक दावाओं का प्रयोग विधि छिड़काव करके बताया गया। प्रषिक्षण में जनपद सदस्य श्री रवि शंकर राठिया, बरपाली के सरपंच श्री समय लाल कंवर, ग्राम जिल्गा के सरपंच श्री महाप्रसाद एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कोरबा श्री जी एस मरकाम सहित अन्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे