किसान सोनाराम ने बेचा 60 क्विंटल धान, किसान को मिला मेहनत का वाजिब दाम

Farmer Sonaram sold 60 quintals of paddy, farmer got a fair price for his hard work

सरकार ने धान विक्रय की प्रक्रिया बनाई है बहुत सरल

धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए पा कर खुश हैं किसान

कोरबा/13 दिसंबर 2024/ कोरबा जिला के बुंदेली गाँव के किसान सोनाराम की मेहनत ने उसे खुशहाल बना दिया। किसान के परिवार ने इस वर्ष 05 एकड़ कृषि भूमि में मेहनत करके 60 क्विंटल धान का उत्पादन किया है। सोनाराम ने 60 क्विंटल धान बेचा और समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर बेहतर मुनाफा कमाया। पहले जहां किसानों को खरीदी केंद्रों में भारी भीड़ और परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब सरकार की योजनाओं ने उसे काफी राहत दी है।
किसान सोनाराम ने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए अब पेयजल, छांव और सुलभ शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो उनकी मेहनत को और भी आसान बनाती हैं। पहले जहां किसानों को धान बेचने की प्रक्रिया में कई कठिनाइयाँ आती थीं, अब सरकार ने इसे सरल बना दिया है। सोनाराम जैसे किसान अब घर बैठे मोबाइल से एंड्रॉयड ऐप “टोकन तुहर हाथ“ के माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें केंद्र पर पहुंचने में समय की बचत होती है और प्रक्रिया में कोई कठिनाई नहीं आती।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि धान विक्रय का भुगतान अब किसानों को जल्दी और सही समय पर मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। सोनाराम और उसके जैसे किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं, क्योंकि उन्हें उनका मेहनत का पूरा दाम मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में धान के सही दाम सही समय पर मिलने से किसान अब बेहतर भविष्य की ओर आशा से देख रहे हैं।