फैंस ने MS Dhoni के नारों से हैदराबाद स्टेडियम में बनाया माहौल, SRH के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों ने किया रियेक्ट,

Fans created an atmosphere in Hyderabad stadium by chanting slogans in support of MS Dhoni, players reacted after the match against SRH,

IPL 2024: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्ले से चमके, जहां उन्होंने 16 गेंदों पर 37 रन बनाए थे. तब से, प्रशंसक उन्हें फिर से बल्लेबाजी करते देखने के लिए उत्साहित हैं. वह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंदों के लिए क्रीज पर आए. काफी देर तक उन्हें बल्लेबाजी करते देखने के बाद भी स्टेडियम ‘धोनी, धोनी’ के नारों से गूंज उठा. एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ियों ने भी आईपीएल द्वारा जारी एक वीडियो में एमएस धोनी और सीएसके और भारत में उनकी आउरा पर अपने विचार शेयर किए, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया. 

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 165 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने महज 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की तूफानी पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.