आकाशीय बिजली की चपेट में आए परिवार: कई लोग हताहत, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

Family struck by lightning: Several people injured, the injured were admitted to the district hospital

कोरबा, 23 मार्च 2025। जिले के बांगो थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन कोसगई दाई मंदिर में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोग हताहत हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रविवार को एक परिवार कोसगई माता मंदिर दर्शन और पिकनिक मनाने के लिए गया था। तभी अचानक तेज बारिश और आंधी शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के कई सदस्य हताहत हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कई लोग हताहत हुए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।