सुविधा:फ्री मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

Facility: Free medical camp organized

कोरबा /दिनांक 20/07/2024 को अधिस्टाथा डॉ. अविनाश मेश्राम एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.गोपाल कँवर के दिशा निर्देशानुसार लेमरू के बिहड़ वनाँचल पहुंच विहिन गांव ग्राम रपता मे स्व. बिसाहु दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बंध जिला चिकित्सालय कोरबा के चिकित्सा दल द्वारा मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम रपता एवं ग्राम खरा खेत के विशेष पिछडी जनजाति पहाड़ी कोरवा जनों का मलेरिया जाँच किया गया

जिसमें अठारह जन मलेरिया से पीड़ित पाये गये उनको तत्काल मलेरिया की दवा खिलाया गया एवं ग्राम रपता के सरपंच सियाराम मझवार उपस्तिथ रहे,डॉ. गोपाल कँवर द्वारा विशेष निगरानी पीड़ितों के उपचार के लिये सरपंच को सलाह दिया गया एवं घर -घर जा कर चिकित्सादल द्वारा मरीजों की जाँच किया गया l इस मेडिकल कैंप को सफल बनाने मे चिकित्सक डॉ अनमोल मिंज, डॉ. कोंडापुलकर, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. रविकांत जाटवर, डॉ. दुर्गा पटेल, डॉ. वेद गिल्हे एवं फार्मासिस्ट मनीष सिंह, फार्मासिस्ट हर्ष डिक्सेना, लैब टेक्निसियन तोमेश, वाहन चालक भानु गोस्वामी एवं प्रा. स्वा. केंद्र के सभी अधिकारी /कर्मचारी वर्ग का विशेष योगदान रहा l