सामान्य प्रेक्षक सहित व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक कोरबा पहुंचे, आम नागरिकगण निर्वाचन संबंधी जानकारी मोबाइल में दे सकते हैं, कावेरी भवन एनटीपीसी गेस्ट हाउस में आम नागरिकों से मिलने का समय निर्धारित
कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के चारो विधानसभा के लिये प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी प्रेक्षक कोरबा पहुंच गये है। जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी आम नागरिकगण अपने विधानसभा से संबंधित प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर प्रदान कर सकते हैं। कुल 04 आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। कोरबा और रामपुर विधानसभा के लिए आई.ए.एस. प्रियतु मंडल और पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा के लिए आई.ए.एस. सी.के.जमातिया की नियुक्ति सामान्य आब्जर्वर के रूप में की गई है। इसके अलावा कोरबा, रामपुर पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा के लिए ओ.एन.हरिप्रसाद राव आई.आर.एस. को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है, जबकि पुलिस आब्जर्वर के रूप में सी.वेंकटा सुब्बा रेड्डी आई.पी.एस. को नियुक्त किया गया है। ये सभी कोरबा जिले में निर्वाचन तक उपस्थित रहकर निर्वाचन पर नजर रखेंगे। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत रामपुर और कोरबा विधानसभा हेतु प्रेक्षक प्रियतु मंडल (आईएएस), मो.नं. 7587016645 से आम नागरिक प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक कावेरी भवन गेस्ट हाउस, कटघोरा और पाली-तानाखार हेतु प्रेक्षक सी.के.जमातिया .(आईएएस), मो.नं. 7587016646 से आम नागरिकगण प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एनटीपीसी कावेरी भवन गेस्ट हाउस में मिलकर निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते हैं। वही इसी तरह व्यय आब्जर्वर ओ.एन.हरिप्रसाद राव (आईआरएस) मो.नं. 7587016535 और पुलिस आब्जर्वर सी.वेंकटा सुब्बा रेड्डी (आईपीएस) मो.नं. 7587016647 से सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एनटीपीसी कावेरी भवन गेस्ट हाउस में निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है।