देवांगन समाज की कार्यकारिणी बैठक संपन्न बैठक में उपस्थित रहे,पार्षद नरेंद्र देवांगन…

Executive meeting of Devangan community was concluded, Councilor Narendra Devangan was present in the meeting...

कोरबा/जिला देवांगन समाज की कार्यकारिणी बैठक जिला कोरबा होटल ब्लू डायमंड में हुई। बैठक की शुरुआत देवांगन समाज की कुलदेवी की पूजा-अर्चना कर की गई।

बैठक में पार्षद नरेंद्र देवांगन उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने  पार्षद नरेंद्र देवांगन का स्वागत किया गया उसके पश्चात समाजिक प्रकरण पर विचार विमर्श कर समाज उत्थान पर  चर्चा की गई। इस अवसर पर देवांगन समाज के कई लोग उपस्थित थे।