स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक आगाज़, युवाओं में उमंग की लहर

Exciting start in Late Dr. Banshilal Mahto Smriti State Level Night Cricket Tournament, wave of enthusiasm among the youth


स्थान: ओपन थिएटर, घंटाघर, कोरिया (छत्तीसगढ़)


तिथि: 20 अप्रैल 2025/स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और #spread_your_talent के संदेश के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करना है। आयोजन स्थल पर दर्शकों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।


पहला मुकाबला: राइनोस वारियर की जोरदार शुरुआत

राइनोस वारियर और BED 11 के बीच खेले गए पहले मैच में BED 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। राइनोस वारियर ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी BED 11 की टीम निर्धारित ओवर में केवल 89 रन ही बना सकी। इस तरह राइनोस वारियर ने 56 रन से मुकाबला जीत लिया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आशीष सोनी को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।


दूसरा मुकाबला: लेजेंड्स 11 की धमाकेदार जीत

टेन्दुभाठा चांपा और लेजेंड्स 11 के बीच खेले गए मुकाबले में टेन्दुभाठा चांपा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। लेजेंड्स 11 ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में टेन्दुभाठा चांपा की टीम मात्र 55 रन पर ढेर हो गई। लेजेंड्स 11 ने यह मैच 68 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग के लिए सोनू सरदार को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।


तीसरा मुकाबला: RCC 11 की एकतरफा जीत, हेमंत साहू का जलवा

बारपाली चैंपियन और RCC 11 के बीच हुए तीसरे मुकाबले में RCC 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की। बारपाली चैंपियन ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। RCC 11 ने इस लक्ष्य को सिर्फ 6.5 ओवर में हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए हेमंत साहू को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार मिला।


मुख्य अतिथि एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजन समिति के अथक प्रयास, दर्शकों की उपस्थिति और खिलाड़ियों के जोश ने इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद प्रताप कंवर की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ सुकुंडी यादव, समीर पांडे, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा , मंडल अध्यक्ष बालको दिलेंद यादव और पंकज सोनी जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति के इस प्रयास की सराहना की।


समापन संदेश