आबकारी टीम बिलाईगढ़ ने 8.040 KG गांजा पकड़ा, उपयोग में लाए बाइक जप्त

Excise team Bilaigarh caught 8.040 KG ganja, seized the bike used in it

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जुलाई 2024/आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता और कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में गत दिवस हरिशंकर साहू पिता रामकृपाल और वाकेश्वर वर्मा पिता शोभित, दोनो निवासी ग्राम मल्दी थाना बिलाईगढ़ को मादक पदार्थ गांजा के अवैध तस्करी करते पकड़ा गया। गांजा के तस्करी के दौरान उपयोग में लाए बाइक को जप्त किया गया।

मुखबिर से मिली सूचना की आबकारी विभाग वृत्त बिलाईगढ़ को सूचना जांच में पुष्टि होने के पश्चात मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार किया गया तथा जिला आबकारी अधिकारी को फोन पर इस संबंध में सूचित करते हुए गवाहों को नोटिस देकर आबकारी टीम के साथ बताए गए स्थान पर तत्काल उपस्थित हुए। मल्दी रामपुर मार्ग में एक संदिग्ध दो पहिया वाहन आता दिखा हमारे वाहन को आता देख वाहन चालक द्वारा वाहन को मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ा कर रुकवाया गया एवं गवाहों के समक्ष दोनों संदेहियों से पूछताछ की गई तथा इनके पास में काले रंग के बैग की विधिवत रूप से तलाशी ली गई तलाशी में बैग से कुल 08 नग झिल्ली में अच्छी तरह से भरा पत्ती नुमा बीज युक्त पदार्थ को बरामद किया गया बरामद मादक पदार्थ का मौके पर ही प्राथमिक रूप से जांच करने पर गांजा होना पाया गया l

स्थानीय तौलक के माध्यम से गांजे का तौल करवाया गया जिसका कुल वजन 8.040 किलोग्राम का होना पाया गया है l बरामद गांजा को समरस किया गया एवं समस्त मात्रा को 02 नग  कपड़े के थैले में भागकर उसे सीलबंद कर विधिवत कब्जा  आबकारी लिया गया है l आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 20(B) के उल्लंघल करने के आरोप में  मौके से गिरफ्तार कर   उन्हें विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस  अधिनियम रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया l  
     इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  विपिन कुमार पाठक, आबकारी आरक्षक धनेश्वर राव मगर एवम वाहन चालक रामदुलार पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहाl