राज्य स्तरीय वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट मे कोरबा के खिलाडियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Excellent performance of Korba players in state level veterans badminton tournament

कोरबा/छत्तीसगढ राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन,रायपुर के द्वारा दि.17.02.25 से 21.02.25 तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढ राज्य इंडियन मास्टर्स बैडमिंटन चेम्पियनशिप, 2025 का आयोजन रायगढ़ मे किया गया.इस बेडमिंटन वेटरन्स वेटूर्नामेंट मे, छत्तीसगढ राज्य के 35-40 वर्ष आयुवर्ग की कॅटेगरी से लेकर 70-75 वर्ष आयुवर्ग की केटेगरी तक के करीब 180 खिलाडियों ने भाग लिया कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा भी विभिन्न आयुवर्ग के खिलाडियों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मे भाग लेने भेजा गया था, जिसमे से निम्न खिलाडियों ने विजेता व उपविजेता का खिताब जीतकर कोरबा जिले का नाम रोशन किया –
1.मिथिलेश सिंह  – उपविजेता,मेन्स सिंगल्स 35+ आयुवर्ग  2.अविनेश पाठक व नरेंद्र उइके- उपविजेता, मेन्स डबल्स 35+ आयुवर्ग 3.गायत्री दीवान व पार्टनर- विजेता, वूमेन्स डबल्स,35+आयुवर्ग 4.ओ.पी.साहु – उपविजेता, मेन्स सिंगल्स 40+ आयुवर्ग 5.मनीषी सिंह व सोमेश लामा – विजेता, मिक्स्ड डबल्स 40+ आयुवर्ग 6.राजेश ठाकूर – विजेता, मेन्स सिंगल्स 45+ आयुवर्ग 7.देव पैकरा- उपविजेता, मेन्स सिंगल्स 45+ आयुवर्ग 8.मनीषी सिंह- विजेता, वूमेन्स सिंगल्स 45+ आयुवर्ग 9.राजेश ठाकूर व पार्टनर – विजेता, मेन्स डबल्स,45+ आयुवर्ग 10.जगदेव सिंह व नितीन गुप्ता- उपविजेता,मेन्स डबल्स 45+ आयुवर्ग 11.राजेश ठाकूर व प्रिया राव – उपविजेता,मिक्स्ड डबल्स 45+ आयुवर्ग 12.भूषण ऊरावं व शशीकांत शर्मा – उपविजेता, मेन्स डबल्स 50+ आयुवर्ग 13.स्वाति रेगे – विजेता,वूमेन्स सिंगल्स 65+ आयुवर्ग  14.स्वाति रेगे व इरा पंत – विजेता, वूमेन्स डबल्स 65+ आयुवर्ग 15.स्वाति रेगे व सायमन विलियम- विजेता,मिक्स्ड डबल्स 65+ आयुवर्ग  16.जोगेंद्र सामंता व सायमन विलियम – उपविजेता, मेन्स डबल्स 65+ आयुवर्ग 17.सुधीर रेगे व खढक बहादुर सिंह- विजेता, मेन्स डबल्स 70+ आयुवर्ग |
इस तरह कोरबा जिले के बेडमिंटन खिलाडियों ने इस टूर्नामेंट के अधिकतर खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम रखा |
उपरोक्त समस्त खिलाडियों का सिलेक्शन,

बेडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया

के द्वारा दिनांक16.03.25 से 23.03.25 तक गोवा मेआयोजित, राष्ट्रीय स्तर के इंडियन मास्टर्स नेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट के सीधे मेन ड्रा मे खेलने हेतु हो गया है |
समस्त विजेता व उपविजेता खिलाडियों को श्री अशोक शर्मा,अध्यक्ष एवं श्री गोपाल शर्मा, सचिव कोरबा जिला बेडमिंटन संघ के द्वारा बधाई दी गई…
ज्ञातव्य है कि अधिकतर खिलाडियों के द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स एरीना मे नियमित अभ्यास किया जाने के कारण, उनके खेल मे निरंतर सुधार हो रहा है व अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए, वे राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की बेडमिंटन टूर्नामेंट मे विजेता व उपविजेता का खिताब जीतने मे सफल हो रहे हैं…
एकलव्य स्पोर्ट्स एरीना के अध्यक्ष, डा.संजय अग्रवाल व सचिव मनीष गुप्ता ने भी इन खिलाडियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, बधाई प्रेषित की है…