आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 : जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों में 10,498 अभ्यार्थी होंगे शामिल

Examen de Reclutamiento de Agentes de Impuestos Especiales 2025: 10,498 candidatos se presentarán en 29 centros de examen del distrito

जांजगीर-चांपा, 25 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के जिले के 29 परीक्षा केन्द्रों में 10,498 अभ्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में जैमर स्थापित किए जाएंगे।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –
परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पूर्व, सुनिश्चित करें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया व जांच समय पर पूर्ण की जा सके। सुबह 10.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें एवं केवल चप्पल पहनकर आएं। जूते, मोजे पहनना वर्जित है। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, चेन, कड़ा आदि पहनकर आना मना हैमोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों/नकल आदि का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।