परीक्षा स्थगित: चुनाव की वजह से परीक्षा हुई स्थगित, चुनाव के बाद अब होगी परीक्षाएं

Exam postponed: Exam postponed due to election, now exams will be held after election

रायपुर, 24 जनवरी 2025।  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के कारणवश स्थगित की गई है।

परीक्षा का आयोजन सोमवार 27 जनवरी, 2025 से सोमवार 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होना था। विभागीय परीक्षा का आयोजन नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2025 के समाप्त होने के पश्चात् किया जाएगा।