CG-परीक्षा हुई रद्द: रविवार को इन पदों पर होने वाली थी परीक्षा, व्यापम की तरफ से होनी थी चयन परीक्षा

Exam cancelled: Exam for these posts was to be held on Sunday, selection test was to be conducted by Vyapam

रायपुर, 18 अक्टूबर, 2024। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षाओं (KASL23) का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को दो पालियों में किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है।

व्यापम से पहले पीएससी ने भी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू भी स्थगित कर दिया था। जल्द ही इसको लेकर नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। उसी के आधार पर आगे साक्षात्कार शुरू किया जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए 15 अक्टूबर से इंटरव्यू शुरू होना था। एक दिन पहले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसके साथ ही पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के निर्देशन में पूर्व में बनाई गई इंटरव्यू कमेटी भी भंग कर दी गई है।