रामपुर विधानसभा के हर ग्रामो का होगा विकास -सरोज पाण्डेय

Every village of Rampur Assembly will be developed- Saroj Pandey

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला मंडल के अनेक ग्रामों दौरे पर रही जिसमें जुनवानी गिधोरी दादर कला फतेगंज सालिहाभाठा ग्रामो मे दौरा किया
जहां उनके द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा रामपुर विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के ग्रामों का विकास करूंगी सड़क बिजली पानी जैसी अनेक समस्याओं के लिए तकलीफ झेलनी नहीं पड़ेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिधौरी सरपंच विज्ञानी कँवर, मंडल अध्यक्ष करतला नटवर शर्मा जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र राठिया संजू वैष्णव सुरेन्द्र साहू एवं ग्रामीण जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे