कोरबा 8 दिसंबर 2025(indiatodaylive.in) से कटघोरा को जोडऩे वाली दर्री रोड पर टेंडर होने के कई माह के बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लग सकी हैं। करीब सात कि.मी. लम्बी इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय अंधेरा पसर जाता है।कोरबा से कटघोरा को जोडऩे वाली दर्री मुख्य सड़क पर देर रात तक सड़क मार्ग पर आवाजाही रहती है।
ऐसे में लोगों को रात के समय आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि गत लंबे समय से इस सड़क पर बिजली व्यवस्था नहीं की गई है। रात में मार्ग पर भारी वाहनों के दबाव के बीच अंधेरे में आवाजाही के कारण हल्के व दोपहिया वाहनों के चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं अंधेरे के चलते सड़क पर बैठे मवेशियों के नहीं देखने से कई बार हादसे हो चुके हैं इसके अलावा सड़क पर अंधेरा होने के कारण रात के समय लोगों को सड़क पर लूटपाट जैसी घटनाओं का भी डर बना रहता है।

मांग है कि इस सड़क पर बिजली व्यवस्था सुचारू की जाए। लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेने से यह परेशानी यथाबत बनी हुई है।नगर निगम में आने वाले दर्री की पहचान एनटीपीसी ,सीएसई प्लांट इंडियन ऑयल, बड़े-बड़े प्लांट और कॉलोनियों के क्षेत्र के रूप में की जाती है। इस क्षेत्र में प्राइवेट बिल्डरों ने अपने प्रोजेक्ट डेपलप किए हैं, जिनमें बड़े पैमाने में लोग रह रहे हैं।पहले इस क्षेत्र की समस्या सड़क थी।
यहां करीब ढाई वर्ष पहले सड़क का निर्माण कर दिया, लेकिन अब तक मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू नहीं किया जा सका है।







