15 अगस्त को इस बार सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में लहराएगा तिरंगा, जारी हुआ आदेश,

Esta vez, el 15 de agosto, la bandera tricolor será izada en todas las mezquitas, madrasas y dargahs, orden emitida.

रायपुर  11 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर एक अहम निर्णय लिया है। बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्यभर की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में इस दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि देश की आज़ादी के इस पर्व पर सभी लोग स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वक्फ बोर्ड ने अपील की है कि लोग इस अवसर पर देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे का परिचय दें और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाएं।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने इस आदेश को अनुमोदित किया है। उनका कहना है कि तिरंगा न केवल हमारे स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है बल्कि यह हर भारतीय की अस्मिता और गर्व का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमें देश के उन वीरों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।