वीर योद्धाओं, देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का सम्मान करना  हमारा परम कर्तव्य – मनीष अग्रवाल

Es nuestro mayor deber respetar a los valientes guerreros y soldados que sacrifican sus vidas por el país - Manish Agarwal

कारगिल विजय दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा कोरबा के भूतपूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

कोरबा 27 जुलाई 2025 (इंडिया टुडे लाइव )कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा भूतपूर्व सैनिक सेवा संघ कोरबा के सभी सम्माननीय सदस्यों का आत्मीय सम्मान किया गया।अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल (निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच) ने कहा कि – “यह हमारा सौभाग्य है कि हमें उन वीर जवानों का अभिनंदन करने का अवसर मिला, जिन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय देश की सेवा और रक्षा में अर्पित किया।”

इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों की वीरता को याद करते हुए मंच परिवार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के प्रति उपस्थित सभी जनों ने नमन करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, प्रांतीय सह-संयोजक अरुण केडिया, दर्री जमनीपाली शाखा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। सभी कलाकारों को मंच द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया।

भूतपूर्व सैनिक सेवा संघ कोरबा द्वारा भी मंच के अतिथि सदस्यों का प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया।मंच का सफल संचालन संदीप शर्मा जी ने किया।