सुकमा के गोगुंडा पहाड़ी में जवानों का नक्सलियों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 15 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Encounter between the soldiers and the Naxalites in Gogunda hill of Sukma, in retaliation, the soldiers have reportedly killed more than 15 Naxalites

सुकमा 29 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 15 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के गोगुंडा पहाड़ी इलाके में आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर जवान आक्रामक हैं। दोनों ओर से अब भी लगातार फायरिंग जारी है। सुकमा एसपी इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान लगातार कार्रवाई कर माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। बताया जा रहा है कि सुकमा पुलिस को गोगुंडा के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पुख्ता इनपुट के बाद आज तड़के ही सुरक्षाबल के जवान सर्च आपरेशन पर निकल गये थे। बताया जा रहा है कि जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग खोल दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने नक्सलियों को घेरकर उन्हे मारना शुरू किया। सुरक्षाबल के जवानों की इस कार्रवाई में अब तक 15 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।