दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर

Encounter between soldiers and Naxalites on Dantewada-Bijapur border, 9 Naxalites killed

दंतेवाड़ा, 03 सितम्बर  दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है. अब तक जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर के हथियार भी बरामद हुए हैं.

घटना की जानकारी के अनुसार, पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. 3 सितंबर 2024 की सुबह 10:30 बजे सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी का सामना PLGA की कंपनी नंबर 02 के नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.


फायरिंग रुक-रुक कर जारी है, और जवान बहादुरी से नक्सलियों का मुकाबला कर रहे हैं. राहत की बात यह है कि इस अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं. फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है, और विस्तृत जानकारी अभियान के पूरा होने के बाद साझा की जाएगी.