कोरबा के दादरखुर शा• शाला के बाहर  बालकों के मध्य हुए  ब्लेड बाजी मे गर्दन मे लगी 2 गंभीर चोट एक  घायल

En una pelea a cuchilladas entre niños afuera de la Escuela Dadarkhur en Korba, dos sufrieron heridas graves en el cuello y uno resultó herido.

साथी  के विरुद्ध  हत्या का प्रयास की धारा के तहत अपराध पंजीबद चौकी मानिकपुर मे

आरोपी विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ व करना पेश विधिवत न्याय• मे

    कोरबा के थाना कोतवाली के सहायता केन्द्र मानिकपुर मे कल दिनांक 12/07/25 को रिपोर्ट आई की शा• माध्यमिक विद्यालय दादरखुर्द  मे कक्षा 7 वीं मे पढ़ने वाली दो बच्चों, बालक के मध्य  छाता व साइकिल  तोड़ने की बात को लेकर झगड़ा हुआ  जिसमे एक बालक ने अपने पास रखे ब्लेड निकाल कर दूसरे बालक के गला गर्दन मे मार कर गंभीर चोट पहुंचया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये  की सूचना पर हत्या का प्रयास के तहत अपराध पंजीबद किया जा मामले के आरोपी साथी  विधि से संघर्षरत बालक को मामले मे पूछताछ व अपराध घटित करना कबूल करने पर विधिवत न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
        विधालय मे आते जाते समय किसी भी प्रकार का अपराधिक घटना छात्र छात्राओ के साथ होता है जिसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षक गणो या विधार्थी के पालको को मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें