आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में दो आरोपियों के कब्जे से 125 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त

En un caso bajo la Ley de Impuestos Especiales, se incautaron 125 cuartos de licor inglés de la posesión de dos acusados.

बेमेतरा, 13 जुलाई 2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।

इसी क्रम में 11 जुलाई 2025 को पुलिस चौकी संबलपुर स्टाफ को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि संबलपुर नांदघाट पहुच मार्ग पक्की सड़क से होकर हेमंत बघेल और राजेश डेहरे नामक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए अपने कब्जे में शराब रखकर मोटर सायकल में परिवहन कर रहे है कि सूचना पर पुलिस चौकी संबलपुर एवं सायबर सेल टीम सूचना के अधार पर संबलपुर नांदघाट पहुच मार्ग पक्की सडक पैठु तालाब के पास संबलपुर पहुचकर हेमंत बघेल और राजेश डेहरे को घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया।

आरोपी – 1. हेमंत बघेल पिता श्याम बघेल उम्र 24 वर्ष, 2. राजेश डेहरे पिता छोटेलाल उम्र 34 वर्ष, निवासी संबलपुर, चौकी संबलपुर, थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से 125 पौवा अंग्रेजी शराब (22,500ml) किमती 15,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 एन 4655 कीमती 30,000/- रूपये, कुल जुमला 45,000/- रूपये को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी प्रभारी संबलपुर सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक, संजय पाटिल, जय किशन साहू, अमित यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।