रक्षाबंधन पर भाई की कलाई रह गयी सुनी, हाॅस्टल से घर जा रही छात्रा की कुआं में गिरने से मौत,

En Rakshabandhan, la muñeca de su hermano quedó vacía, un estudiante que regresaba a casa desde el albergue murió después de caer en un pozo.

बीजापुर 9 अगस्त 2025। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में एक छात्रा अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पर्व पर छात्रा हाॅस्टल से अपने घर के लिए रवाना हुई थी। रात के वक्त वह अपने रिश्तेदार के घर पर रूक गयी। आज सुबह नहाने के दौरान छात्रा कुआं में गिर गयी। जब तक परिजन उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी पूनम आदर्श कन्या आश्रम इतामपार की छात्रा थी। रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले वह अपने परिजन के साथ ग्राम मरामेटा जा रही थी। परिवार के लोगों ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण रात में उन्होने सफर नही किया। लिहाजा भैरमगढ़ से 2 किलोमीटर दूर इचामीपारा में रिश्तेदार के यहां सभी लोग रूक गये थे। आज सुबह घर जाने के लिए सभी तैयारी करने लगे। इसी दौरान छात्रा लक्ष्मी पूनम बाड़ी में बने कुआं में नहाने के लिए चली गयी।

नहाने के दौरान छात्रा का पैर फिसल गया और वह कुआं में गिर गयी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुंए से लाश को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम व्याप्त है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने भाई को राखी बांधन के लिए छात्रावास से परिजनों के साथ रवाना हुई थी। लेकिन आज रक्षाबंधन के दिन ही उसकी कुआं में डूबने से मौत हो गयी और भाई की कलाई सूनी रह गयी। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।