चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी-अधिकारियों को मिला मानदेय, जिन्हे नहीं हुआ है भुगतान, उन्हे करना होगा ये काम

Employees and officers engaged in election duty received honorarium, those who have not been paid, they will have to do this work

दुर्ग 8 जून 2024।  लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न होने के उपरांत कुल 1509 मतदान केन्द्रों में मतदान दल के कुल 6036 अधिकारियों/कर्मचारियों (पीठासीन अधिकारी 1200 रूपए के दर से एवं मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 रू. 900 के दर से) को मानदेय की कुल राशि 5885100 रूपए (अंठावन लाख पचासी हजार एक सौ मात्र) का भुगतान उनके बैंक खाते में 13 मई 2024 को किया गया। 1811 पुलिस सुरक्षाकर्मी को (900 की दर से) राशि 1629900 रूपए तथा 132 पुलिस सेक्टर अधिकारी को (7500 की दर से) राशि 990000 रुपए भुगतान किया गया।

इस प्रकार पुलिस अधीक्षक दुर्ग को कुल राशि 2619990 रुपए का चेक जारी किया गया। 134 सेक्टर अधिकारियों ( 7500 रूपए की दर से) राशि 100500 रूपए तथा बी.एल.ओ. (750 रूपए की दर से) का मानदेय राशि 1110000 रूपए तथा माईक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस कार्य में लगे हुए (1200 रूपए की दर से) का मानदेय राशि 106800 रूपए का भुगतान 20 मई 2024 को किया गया। इसी प्रकार एम.सी.एम.सी. में कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को (रू. 1200/100 की दर से) राशि 20400 रूपए, व्यय अनुवीक्षण सेल (ए.ई.ओ., लेखा टीम, एफ.एस.टी., एस.एस.टी. वी.एस.टी., वी.वी.टी.) के अधिकारी/कर्मचारी को (रू. 7500/1200/100 की दर से) कुल राशि 509600 रूपए, होम वोटिंग के अधिकारी कर्मचारी को (1200/900 रूपए की दर से) कुल राशि 101400 रूपए तथा वाहन प्रभारी को (900 रूपए की दर से) कुल राशि 240300 रूपए, कॉल सेंटर के अधिकारी/कर्मचारी को ( 1000 रूपए की दर से) कुल राशि 13000 रूपए, वाहन चालकों को (900 रूपए की दर से) कुल राशि 51400 रूपए का भुगतान किया गया। मतगणना कार्य हेतु नियोजित 348 सुरक्षा कर्मियों को (400 रूपए की दर से) कुल राशि 139200 रूपए का भुगतान किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, दुर्ग द्वारा 73 वाहन मालिकों के खाते में हुई त्रुटि को सुधार कर प्रस्तुत किया गया, संबंधितों के खाते में राशि 1113088 रूपए भुगतान किया गया साथ ही 36 अन्य वाहन जिनके खाते पूर्व में प्राप्त नही हुए थे उनके बैंक खाते में राशि 240103 रूपए जमा किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार यदि किसी अधिकारी / कर्मचारी का मानदेय प्राप्त नही हुआ है, वे जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग में आवेदन के साथ जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।