कुदमुरा में हाथियों का उत्पात शुरू बॉउड्रीवाल को तोड़ा, खाया गन्ना

Elephants started creating havoc in Kudmura, broke the boundary wall and ate sugarcane

कोरबा, 16 जुलाई । वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में मौजूद हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीति रात झ़ुंड में शामिल एक दंतैल हाथी अलग हुआ। और कुदमुरा बस्ती में घूसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया इस दौरान दंतैल ने माखन रठिया नामक ग्रामीण के बाड़ी के बॉउड्रीवॉल को तोडऩे के साथ ही वहां लगे गन्ने की फसल को तहस नहस कर दिया पीडि़त ग्रामीण द्वारा आज सुबह सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आकलन में जुट गया है। जहां दंतैल ने कुदमुरा में ग्रामीण के बॉउड्रीवॉल को ढहा दिया वहीं गीतकुंवारी में मौजूद एक अन्य दंतैल ने दो ग्रामीणों के खेल में लगे खरी फसल को रौंद डाला है। जबकि गुरमा क्षेत्र मेें घूम रहे लोनर हाथी ने धान खाने के चक्कर में एक ग्रामीण के आंगन में बंधे बैल को सूड़ से उठाकर पटक दिया जिससे वह घायल हो गया।

ग्रामीण द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल रात में मौके पर पहुंचे और उत्पात मचा रहे लोनर को खदेड़ा। खदेड़े जाने पर लोनर ने जंगल का रूख किया । ज्ञात रहे कुदमुरा वन परिक्षेत्र में इन दिनों 33 हाथी घूम रहे है। जिनमें से 31 हाथी कुदमुरा परिसर के कक्ष क्रमांक 1140 में जमे हुए है। जबकि एक दंतैल हाथी गीतकुंवारी व एक लोनर गुरमा में सक्रिय है। हाथियो द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण भयभीत है।

वहीं वन विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है। उधर कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर रेंज अंतर्गत कटमोरगा में 22 , केंदई के लालपुर में 8 तथा जटगा रेंज में 13 हाथी लगातार विचरण कर रहे है। हालाकि क्षेत्र में मौजूद हाथी अभी शांत है लेकिन देर सबेर उत्पात मचाएं जाने की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है। हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।