चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक मोपेड में लगी आग, लड़की की मौत

Electric moped caught fire while charging, girl died

सूरत,23 जून। गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। जहां चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक मोपेड में आग लग गई। इस दौरान पास में रखे एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान के ऊपर बने कमरों में सो रहे लोगों तक आग पहुंच गई, जिससे 18 साल की लड़की की मौत हो गई और तीन से चार लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना गोडादरा इलाके में स्थित लक्ष्मी पार्क सोसाइटी में हुई। इस दुकान पर जितेंद्र चौधरी किराए से हार्डवेयर का माल सामान बेचते हैं। रात के समय उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग पर लगाई थी। जिसमें सुबह करीब साढ़े 5 बजे के वक्त आग लग गई थी।