आज शाम से राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए थम जायेगा चुनाव प्रचार, 26 को होगा मतदान

Election campaign for Rajnandgaon, Kanker and Mahasamund will end from this evening, voting will be held on 26th

रायपुर, 24 अप्रैल I एक दिन बाद यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोट डाले जायेंगे, लिहाजा इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए आज से चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा।

दरअसल देशभर में सात जबकि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ था। तब छग के एकमात्र सीट बस्तर में मतदान हुआ था। इसी तरह 26 अप्रैल को होने वाले देश के तीसरे और प्रदेश के दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद जबकि तीसरे और अंतिम फेज में शेष सात सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि तीसरे चरण में कुल 168 प्रत्याशी मैदान पर होंगे, जिसमें 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं। राजनंदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश बघेल का मुकाबला 2019 के सांसद संतोष पांडे से है। बीजेपी ने इस बार भी संतोष पांडे पर दांव लगाया है। महासमुंद से गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।

राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत भी 8 विधानसभा आते हैं। चुनाव का समय सुबह 7:00 से 6:00 बजे तक है। नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक होगा। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 23 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी से वर्तमान सांसद संतोष पांडे के बीच कांटे की टक्कर है।

हाई प्रोफाइल महासमुंद के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। महासमुंद लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है। बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी को महासमुंद का प्रत्याशी घोषित किया है। रूप कुमारी चौधरी बसना से 2013 का विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज को 2023 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग से हार मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *