कोसाबाड़ी मंडल में “मोर तिरंगा मोर अभिमान” कार्यशाला सम्पन्न, भाजपा ने बूथ स्तर तक हर घर तिरंगा अभियान को पहुंचाने का लिया संकल्प

El taller "Más Tricolor, Más Abhiman" concluyó en Kosabadi Mandal. El BJP decidió llevar la campaña tricolor a todos los hogares en sus stands.

कोरबा। “हर घर तिरंगा – मोर तिरंगा मोर अभिमान” अभियान को सशक्त बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल द्वारा एक प्रेरणास्पद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने किया, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को अभियान की मूल भावना, उद्देश्य और रणनीति से अवगत कराया।

कार्यशाला में यह संकल्प लिया गया कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और देशभक्ति की भावना को गांव-गांव, गली-गली तक पहुँचाया जाएगा। श्री गोपाल मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह महज एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और सम्मान का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी है।

इस अवसर पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक चावलानी

मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर

प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री ईश्वर साहू

जिला युवा मोर्चा महामंत्री एवं पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा

वरिष्ठ नेता श्री दीपनारायण सोनी, श्री बलराम विश्वकर्मा

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री पंकज सोनी

मंडल महामंत्री श्री मिलाप राम बरेठ

श्री पुनि राम साहू, श्रीमती हार बाई यादव, श्रीमती स्वाति कश्यप

श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती मीरा सोनी, पार्षद श्रीमती चंद्रकली

श्री शिव जायसवाल, श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्रीमती सुनीता चौहान

श्री अजय गोंड, श्री राकेश वर्मा, श्री प्रताप सिंह कंवर

पूर्व पार्षद श्री संजय कुर्वंशी, श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव

संगठन मंडल पदाधिकारी श्री श्रीधर द्विवेदी, श्री गोपलाल राठिया, श्री ललेश दुबे

श्री हरनारायण विश्वकर्मा, श्री गिरधारी रजक, श्री श्याम साहू, श्री भारत सोनी

श्री हेमंत चंद्रा, श्री शिव जायसवाल, श्री राजकुमार राठौर, श्री रितेश साहू

श्री आशीष सूर्यवंशी, श्री विवेक राजवाड़े, श्री मैनेजर दास, श्री कृष्ण राठौर

श्री लक्ष्मी जी, श्री विकास मिश्रा, श्री रामकुमार राठौर, श्री वाशु

श्री अनिल यादव, श्री मुन्ना साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री पुनीराम साहू ने बेहद कुशलता से किया।

कार्यशाला में वक्ताओं ने आगामी 10 से 15 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रमों जैसे – घरों में झंडा फहराना, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण, तिरंगा यात्रा तथा विभाजन विभीषिका दिवस के आयोजन पर चर्चा की। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर इस अभियान को एक जन आंदोलन में बदलें।

कार्यशाला ने कार्यकर्ताओं में देशभक्ति की नई ऊर्जा का संचार किया और स्वतंत्रता दिवस को गरिमामयी और भव्य स्वरूप में मनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।