रायपुर : अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सहायक शिक्षक (एलबी) श्री मुकेश कुमार मण्डावी की सेवा समाप्त

El servicio del profesor asistente (LB) Shri Mukesh Kumar Mandavi fue despedido debido a una ausencia no autorizada

रायपुर 09 जुलाई 2025/जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने छुरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला मोरकुटुम्ब में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) श्री मुकेश कुमार मण्डावी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 12 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया है।