आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। मुल्क को आजाद हुए 78 बरस पूरे हो गए हैं। देशवासी आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी की जंजीरे तोड़कर आजाद हुआ था।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है




सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं





स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं





ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

- लहराएगा तिरंगा हर घर के ऊपर,
- गूंजेगा भारत माता का जयकारा दूर-दूर,
- यही सपना था शहीदों का प्यारा,
- आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना हमारा।

- लहराएगा तिरंगा हर घर के ऊपर,
- गूंजेगा भारत माता का जयकारा दूर-दूर,
- यही सपना था शहीदों का प्यारा,
- आपको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना हमारा।

- भारत मां ही दुर्गा, भारत मां ही काली,
- कण-कण में बसती केवल भारत माता ही।
- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।








