सावन के पहले सोमवार को बाबा कुलेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब…

El primer lunes de Sawan, una gran multitud de devotos se reunió en el templo Baba Kuleshwar Nath…

राजिम,14जुलाई 2024। गरियाबंद के राजिम में विश्व प्रसिद्ध बाबा कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन माह के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे से ही भक्तों का बड़ा सैलाब उमड़ा हुआ है। यह मंदिर त्रिवेणी संगम पैरी, सोंढूर और महानदी में स्थित है।

मान्यता है कि वन वास काल के समय माता सीता ने अपने हाथों से शिवलिंग का निर्माण की थी। देश प्रदेश से पहुँचे शिव भक्त पूजा अर्चना जलाभिषेक कर रहे है। मान्यता है यहां हर मनोकामना पूरी होती है।