अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50% टैरिफ बढ़ाया, सीएम साय बोले – ट्रंप से ऐसी उम्मीद नहीं थी, बिजली बिल हाफ योजना पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा – हाफ से हम मुफ्त बिजली की ओर जा रहे…

El presidente de Estados Unidos aumentó los aranceles a la India en un 50%, dijo el CM Sai; esto no se esperaba de Trump, sobre la protesta del Congreso por el plan de la mitad de la factura de electricidad, dijo: “De la mitad estamos avanzando hacia la electricidad gratuita…”

रायपुर, , 07 अगस्त 2025I अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 50% टैरिफ बढ़ाया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, प्रधानमंत्री इस पर बोल चुके हैं. वैसे ट्रंप से ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन हमारे पीएम, मंत्रिमंडल सब देख रहे.

वहीं बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सीएम साय ने कहा, बिजली बिल हाफ से हम मुफ्त बिजली की ओर जा रहे हैं. इसमें भारी सब्सिडी जनता को दी जा रही है. लोगों को इसके लिए बैंक से लोन के लिए भी प्रयास कर रहे हैं. लोगों से आवेदन मंगाए गए हैं.

इस साल के अंत में राहुल गांधी के संभावित दौरे को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, उनका दौरा तो विभिन्न चुनाव में होता रहा है. उनके दौरे पर क्या होता है पूरी दुनिया जानती है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जांजगीर चांपा दौरे को लेकर सीएम साय ने कहा, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक जांजगीर में रखी गई है. डिप्टी सीएम साव और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खुशवंत साहेब भी साथ हैं. अन्य मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे.